ज्ञानगंगा स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस



अनोखा तीर, हरदा। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्ञानगंगा इंग्लिश मीडियम के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए उनके सम्मान में देशभक्ति गीत, भाषण को पूरे जोश के साथ प्रस्तुत किया। इसी अवसर पर 11वीं के छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कुछ प्रश्न (क्विज) अपने सहपाठियों से पूछे जैसे-भारतीय ध्वज का डिज़ाइन किसने और कब किया, भारतीय ध्वज के रंगों से संबंधित आदि प्रश्न पूछे। संस्था के प्राचार्य अर्जुन सिंह चौहान ने कहा कि लड़ाई सीमा पर नहीं अपितु धरातल पर भी लड़ी जा सकती है, उन्होंने बताया कि एक सैनिक की अंतिम इच्छा यह होती है कि चाहे उसकी जान चली जाए लेकिन मातृभूमि का शीश कभी झुकना नहीं चाहिए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा निशिता राजपूत तथा माधवी विश्नोई ने किया। आभार शिक्षिका श्रीमती सारिका मालवीया द्वारा किया गया।

Views Today: 2

Total Views: 132

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!