अनोखा तीर, हरदा। गुरुवार शाम को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गए। घटना छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगढ़ी के पास हुई। हादसे में घायल महिला की जिला अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। जबकि पति को सिर में गम्भीर चोट आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खालवा जिला खंडवा के रहने वाले दयाराम गौतम अपनी पत्नी बीना के साथ बाइक से अपनी बेटी के लिए लड़का देखने ग्राम जिनवनिया आए थे। जहां से वह अपने गांव वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम मोरगढ़ी के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी बाइक की भिंड़त हो गई। जिसमें दंपती गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां लाने के दौरान बीनाबाई की मौत हो गई। जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही घायल दयाराम का उपचार जारी है।
Views Today: 2
Total Views: 40