-सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले में स्वतंत्रता दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। उन्होने कार्यक्रम में आये स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह व उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद आदि मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 30