नेशनल हाईवे पर चलना मतलब मौत का सफर  : गगन अग्रवाल


अनोखा तीर, हरदा। हरदा से हंडिया तक का नेशनल हाईवे मौत और मुसीबत का हाईवे बना हुआ है। निर्माण कंपनी और एनएचएआई के जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट गगन अग्रवाल ने कहा कि विगत लंबे समय से  हरदा के पिड़गांव से देवास जिले के ननासा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा हरदा से हंडिया तक बेहद ही धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बरसात के मौसम में आवागमन करने वाले निजी वाहनों एवं बस में सफर करने वाले यात्रियों तथा माल वाहन  के चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों जिला जेल के पास जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें एक युवक की जान चली गई और कुछ अभी भी गंभीर रूप से घायल है। उक्त दुर्घटना भी निर्माण कंपनी और एनएचएआई की लापरवाही के चलते हुई थी, क्योंकि दुर्घटना की दिनांक दुर्घटना स्थल पर आगे रास्ता नहीं होने के बाद भी रोड पर न ही कोई संकेतक लगाए गए थे न ही रोड को बंद किया गया था। जिसके चलते तेज गति से उक्त कार गफलत के चलते रोड से नीचे गड्डे में गिर गई। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे काफी दयनीय एवं खस्ता हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। हाईवे के बाजू में बनाया गया वैकल्पिक सिंगल लेन भी निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण आवागमन लायक नहीं बचा है। उक्त सड़क पर हरदा से हंडिया के बीच रोज घंटो जाम लगना आम बात हो गई है, मगर इन सब परेशानियां से एनएचएआई के अधिकारियों, निर्माण कंपनी और जिला प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है। आगामी दिनों रक्षाबंधन का त्यौहार है। इस दौरान बड़ी संख्या में हरदा-इंदौर के बीच बसों और निजी वाहनों से लोग त्यौहार मनाने अपने अपने घर आना जाना करेंगे और यदि उक्त सड़क की हालात इसी प्रकार रही तो निश्चित ही आम जनता को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तथा उक्त खराब सड़क पर किसी भी दिन किसी बड़ी अनहोनी या दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूर्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने भी इस मामले में कई बार प्रशासन को अवगत कराया हैं। कांग्रेस जिला प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने प्रशासन से मांग कि है कि आम नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल हाईवे को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाए तथा निर्माण में लापरवाही करने वालों पर उचित कार्यवाही की जाए।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!