छीपाबड़ में बढ़ रहे चोरी के मामले



ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर दिया धरना


अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस ने अब तक एक भी सफलता हासिल नही की है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ग्राम पिपल्या भारत के रहने वाले विजय सिंह राजपूत ने बताया कि बीते दिनों उनके गांवों में चार मकानों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा आमासेल सहित अन्य गांवों में भी बीते एक साल के भीतर हुई चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। जबकि ग्रामीणों ने पुलिस को हर सम्भव मदद की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात को रोकने या आरोपियों को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस थाना असफल रहा है। घटनाओं के बाद एसपी से भी मुलाकात की गई लेकिन उसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पिपल्या भारत में चार, प्रतापपुरा एवं मक्तापुर में एक-एक, आमासेल एवं पहटकला में दो व नीमसराय में एक घर में चोरी हुई है। इस तरह से कुल एक दर्जन चोरी की घटनाओं के आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। गत 6 अगस्त को एसडीएम खिरकिया को ज्ञापन देकर धरने देने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद शनिवार सुबह 10 बजे से छीपाबड़ थाने के पास धरना शुरू किया गया है। गौरतलब रहे कि धरने में ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता भी शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!