बम खरीदने वाला कबाड़ी और उसका बेटा गिरफ्तार


बेचने वाला आरोपी अभी भी फरार

अनोखा तीर, बैतूल। बम खोल बेचने वाला आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त के बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बम के खोल मिलने के मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने कई जगह दबिश दी, लेकिन कहीं सुराग नहीं लग पाया। बम खोल खरीदने वाले कबाड़ी और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोडाउन से पुलिस ने सर्चिंग के दौरान कुल 25 बम खोल बरामद किए गए। कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि खंजनपुर क्षेत्र में कबाड़ी नईम कुरैशी के कबाड़ के गोडाउन से 25 बम के खोल बरामद किए गए। इस मामले में कबाड़ी नईम कुरैशी और बेटे आतिफ कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 287, 288 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि यह बम के खोल उन्होंने इंदिरा कालोनी निवासी वसीम नाम के युवक से खरीदे गए थे। नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इंदिरा कालोनी में आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई है। इस टीम द्वारा सरगर्मी से आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही पता चलेगा कि उसने यह खोल कहां से बेचने के लिए लाए थे।


कई कबाड़खानों की हुई जांच


कबाड़ गोदाम से बम के खोल बरामद होने के बाद प्रशासन की आंख खुली है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने शहर के कई कबाड़ गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने कबाड़ियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह की सामग्री बिल्कुल न खरीदें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी कबाड़ियों को बिकने आने वाली सामग्री और बेचने वालों का नाम सहित रजिस्ट्रर में एंट्री करने के लिए कहा है, ताकि बेचने वाले का सही पता लग सके। पुलिस हर महीने कबाड़ गोदामों पर पहुंचकर इसका फीडबैक लेते रहेगी, ताकि दोबारा इस तरह की घटना सामने न आए।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!