स्कूली बच्चों को गुड़ टच ,बेड टच की जानकारी देती नेमावर थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा

नेमावर:-को थाना नेमावर स्टाफ थाना प्रभारी श्रीमती सुरेखा निमोदा ,उप निरीक्षक विजय जाट एवं महिला प्रधान आरक्षक जयवंति बट्टी के द्वारा  शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय  नेमावर  में बालिकाओं से जनसंवाद किया , बालिकाओं को महिलाओं एवं बच्चों पर घटित होने वाले  अपराधों की रोकथाम के बारे में बताया गया, गुड टच बेड टच एवं अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने अननोन व्यक्ति से बात नहीं करने एवं अपनी प्राइवेट फोटो वीडियो किसी को शेयर ना करने के संबंध में भी बताया गया ,साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गई किसी अननोन फोन कॉल पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल और ओटीपी नहीं देने के संबंध में बताया गया, यातायात नियमों के पालन करने की समझाइए दी गई अपने घर परिवार वालों को हेलमेट लगाने हेतु आप लोग प्रेरित करें बताया गया, यदि कोई घायल एक्सीडेंट में रोड पर पड़ा हुआ है तो तत्काल उसे इलाज हेतु ले जाने हेतु बताया गया, हेल्पलाइन नंबरों डायल 100, 1090 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस, 1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई एवं बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया उनकी समस्याएं सुनी उनके करियर के लिए मार्गदर्शन किया ,कार्यक्रम में शाला प्राचार्य राजेंद्र हथेल और स्कूल शिक्षिकाएं मौजूद रही।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश विसनोई ने किया वआभार प्रदशन मति ललिता त्रिवेदी ने किया ।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!