जिले के 13 स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन के मानक में उत्तीर्ण  

schol-ad-1



अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के नेतृत्व में जिले के कुल 13 स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में उत्तीर्ण हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरदा जिले की कोई भी स्वास्थ्य संस्था एनक्यूएएस उत्तीर्ण नहीं थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि गुरूवार को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जिले के 8 स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत उत्तीर्ण घोषित किए गए हंै। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया के अंतर्गत जटपुरा, स्वास्थ्य केन्द्र मांदला तथा स्वास्थ्य केन्द्र पड़वा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र टेमागांव, स्वास्थ्य केन्द्र चौकड़ी व स्वास्थ्य केन्द्र खमगांव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र बैड़ी व स्वास्थ्य केन्द्र पलासनेर शामिल है। डॉ. सिंह ने बताया कि इसके पूर्व जिले के 5 स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया के अंतर्गत भगवानपुरा स्वास्थ्य केन्द्र, मुहालकला स्वास्थ्य केन्द्र, महेंद्रगांव स्वास्थ्य केन्द्र, बम्हनगांव स्वास्थ्य केन्द्र, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया के अंतर्गत कमताड़ा स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत उत्तीर्ण घोषित किया गया था।

Views Today: 2

Total Views: 134

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!