सोमवार को बंद रहेगा सुल्तानपुर फीडर जाने कहा कहा बंद रहेगी बिजली

schol-ad-1

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लिमि. हरदा वृत्त द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सोमवार को 220 के.व्ही. उपकेन्द्र हण्डिया से निकल रहे 132 केव्ही हण्डिया-सुल्तानपुर फीडर पर अति आवश्यक सुधार कार्य के कारण दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी


220 के.व्ही. उपकेंद्र हण्डिया से निकल रहे 132 केव्ही हण्डिया-सुल्तानपुर फीडर पर अति आवश्यक सुधार कार्य किया जाना है। इस कारण दिनांक 5.8.2024 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से सायं 04 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र सुल्तानपुर से निकलने वाले निम्नानुसार 33 के. व्ही. फीडरों तथा इन 33 केव्ही फीडरों से जुड़े निम्नानुसार 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

कार्य की आवश्यकता एवं परिस्थिति के अनुसार विद्युत प्रदाय बंद की समयावधि को घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है। माननीय उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।


Views Today: 12

Total Views: 444

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!