अनोखा तीर, हरदा। दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे में बेसमेंट में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर मंगलवार को हरदा में एसडीएम कुमार शानु देवड़िया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने नगरपालिका के दल के साथ प्रताप टाकीज चौराहे के आसपास संचालित कोचिंग संस्थानों तथा बेसमेन्ट में संचालित प्रतिष्ठानों की सघन जांच की, और संस्थान के संचालकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
Views Today: 2
Total Views: 76