अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती तृप्ति शर्मा एवं संगीता यादव, विशेष न्यायाधीश के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला हरदा में ‘बाल यौन शोषण एवं बाल संबंधित कानूनÓ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फॉर आर्ट सोसायटी हरदा के निर्देशक इरशाद खान एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। जिसमे संगीत, अभिनय एवं कला के माध्यम से बच्चों को बाल यौन शोषण के प्रति सजग करने एवं उन्हें सर्तक रह कर जागरूक बनने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उनके संबोधन में कहा कि बाल अपराध, अपहरण और यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार और जागरूक होना होगा। साथ ही अपने और पराए की पहचान करनी होगी। उन्होंने बच्चों को पॉक्सो एक्ट 2012 और बाल यौन शोषण से जुड़े अन्य कानून के बारे में भी बताया। उप पुलिस निरीक्षक श्रीमती अरूणा सिंह द्वारा स्कूल के बच्चों को बताया कि यदि आपके साथ कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करता है तो ऐसी परिस्थिति में आप उसकी शिकायत अपने माता-पिता, शिक्षक-शिक्षिकाएं अथवा करीबियों को बता सकते है अथवा समीपस्थ थाने में जाकर उसकी शिकायत दर्ज करा सकते है ताकि संबंधित व्यक्ति को दण्डित किया जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल, विद्यालय के प्राचार्य अजय गुप्ता, शिक्षकगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, छात्राएं सहित लगभग 400 जन उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 132