अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को नर्मदा क्षेत्रीय युवा जाट समाज के लोगों ने पुलिस अधिक्षक अभिनव चौकसे को ज्ञापन सौपा। समाज जनों ने ज्ञापन में मांग की है कि पूर्व में सोनतलाई निवासी सूरज जाट पर हंडिया पुलिस द्वारा झूठा केस बनाकर कार्रवाई की गई है। साथ ही उसकी कार बीएमडब्ल्यू अवैध तरीके से जप्त कर ली गई है। समस्त जाट समाज यह मांग करता है कि इस मामलेे में निष्पक्ष जांच की जाए और सुरज जाट को न्याय दिया जाए।
Views Today: 2
Total Views: 190