सरस्वती विद्या मंदिर में अभिभावक गोष्ठी संपन्न

अनोखा तीर, हरदा। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के अभिभावक गण की विचार मंथन हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी मालवीय, विशेष अतिथि श्रीमती प्रियंका पाराशर, मुख्य वक्ता श्रीमती बबीता सेवारिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों के भावी भविष्य बनाने हेतु समस्त अभिभावकों ने आचार्य परिवार के साथ विचार विनिमय किया। अभिभावक माता-पिता के लिए सामान्य प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक आलोक जैन एवं उनके इष्ट मित्रों समाज के दानवीर गण ने कक्षा 12वीं में अध्यनरत वर्तमान छात्र की पारिवारिक आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए धन के अभाव में पढ़ाई के अवरोध को दूर करते हुए, सभी ने मिलकर छात्र का संपूर्ण शुल्क जमा कराया। इस प्रकार संपन्न सामाजिक बंधुओ ने अपने सामाजिक दायित्व का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पलक शर्मा ने किया। अतिथि परिचय एवं आभार श्रीमती तृप्ति सोनी ने किया। जलपान के साथ अभिभावक गोष्ठी का समापन हुआ।

Views Today: 8

Total Views: 266

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!