किसानों से लाखों की मिर्ची खरीदकर फरार होने वाला व्यापारी गिरफ्तार

अनोखा तीर, सिराली। किसानों से मिर्ची खरीदकर बिना रुपए दिए फरार होने वाले व्यापारी आजम खान को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार आरोपी आजम खान सिराली सहित आसपास के ग्राम के किसानों से एक वर्ष पूर्व मिर्ची खरीदकर किसानो को चेक देकर मिर्ची को महाराष्ट्र में बेच दी। वहीं किसानो को मिर्ची के रुपए दिए बगैर फरार हो गया। किसानो के चैक वाउंस होने पर माननीय न्यायालय द्वारा मिर्ची व्यापारी आजम खान के विरूद्ध 7 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए। थाना सिराली को वारंट प्राप्त होने पर मिर्ची व्यापारी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मुकेश गौड, सहा. उनि. भगवानदास एवं आर. अनूप उईके, आर. सौरभ की विशेष भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 238

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!