खेत में काम करते वक्त एक की करंट लगने तो दूसरे की सर्पदंश से मौत, तीसरे का चल रहा उपचार

अनोखा तीर, हरदा। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में खेत में काम करने गए दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वही एक व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। गांव पांचातलाई में खेत में काम करने दौरान दो मजदूरों को करंट लग गया। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दूसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांचातलाई का रहने वाला मंजू पिता अजब सिंह जाति कोरकू उम्र 30 साल को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसके शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजू और सुरेश कोरकू उम्र 27 साल गांव के ही, एक किसान के खेत पर चारा मार दवाई देने के लिए गए थे। इसी दौरान मृतक मंजू बिजली के खंभे के पास पहुंचा वहां पर 33 केवी का टूटा तार पड़ा था। जिसके संपर्क में आने से मृतक उसमें जा चिपका। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में काम करने वाला सुरेश उसे तार से दूर खींचने लगा तभी उसे भी करंट लग गया। वही दूसरी ओर खेत में फसल पर दवाई के छिडकाव के लिए गए किसान को जहरीले सांप ने काट लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरतलाब में रहने वाला संतोष पिता छगनलाल कुल्हारे उम्र ५२ साल मंगलवार को अपने खेत में लगी सोयाबीन की फसल में दवाई डालने गया था। जिसे पैर में किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। उसके पश्चात परिजन उसे उपचार के लिए इन्दौर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में तबीयत ज्यादा बिगडने लगी तो खातेगांव के सरकारी अस्पताल में दिखाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव के पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल मे पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

Views Today: 4

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!