जाने ऐसा क्या हुआ कि प्राचार्य के खिलाफ खुद प्राचार्य को ज्ञापन देने पहुंचा कॉलेज स्टाफ़

शिक्षा मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्राचार्य कक्ष के बाहर भी किया चस्पा

ANOKHATEER.COM मंगलवार को शहर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के स्टाफ ने कलेक्ट्रेट में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए प्रचार्य के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2024 को जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई परंतु प्राचार्य महोदया द्वारा बैठक में स्टॉफ पर असहयोग का आरोप लगाकर अपमानित किया गया है। जिसको कई समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था। जबकि समस्त स्टॉफ के द्वारा विद्यार्थियो के प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षाए, परिणाम से लेकर शासन, प्रशासन एवं प्राचार्य द्वारा प्रदत्त समस्त कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाता है। प्राचार्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्टॉफ के सदस्यों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने एवं नुकसान करने की धमकी दी जाती हैं। इस प्रकार के व्यवहार से स्टॉफ को अपमानित तो किया गया है, साथ ही महाविद्यालय की छवि भी धूमिल कर अशोभनीय कार्य किया गया है। जिससे महाविद्यालय में पठन-पाठन के वातारण पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ. संगीता बिले सहायक प्राध्यापक गणित पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग समस्त स्टाफ ने की है।

प्राचार्य कक्ष के बाहर ज्ञापन को चस्पा किया

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद स्टॉफ प्राचार्य डा. संगीता बिले को उनकी ही शिकायत का ज्ञापन उन्हें ही सौपना चाहते थे। लेकिन लम्बे इंतजार और उनकी गैर मौजूदगी में प्राचार्य कक्ष के बाहर दिवार पर ज्ञापन को चस्पा किया गया। स्टॉफ ने बताया कि वर्तमान में कॉलेज में परिक्षाए चल रही है। प्राचार्य श्री बिले परिक्षा केन्द्राध्यक्ष भी है। कॉलेज में परिक्षाएं चल रही है और वह अनुपस्थित है, जबिक परिक्षा के समय केन्द्राध्यक्ष को मौजूद रहना चाहिए।

कॉलेज बस को यातायात पुलिस ने पकड़ा

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय की बस क्रमांक एमपी ४७ पी ०२१८ को यातायात पुलिस ने छिपानेर रोड़ पर चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेस ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक कॉलेज बस को पकड़ा गया है जिसमें कही भी कॉलेज बस नहीं लिखा होना। अग्रीशमन यंत्र का ना होना। रूट परमिट मोरगढ़ी से हरदा का था और बस छिपानेर रूट से आ रही है । जैसे कई नियमों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद बस को जब्त कर लिया गया है। परमीट लाकर दिखाने का बोला गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। बस में बैठे विद्यार्थी को दूसरी व्यवस्था करके कॉलेज भेज दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!