जिला पंचायत सी.ई.ओ ने किया मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कार्य का निरीक्षण
नीमच:-जिला पंचायत सी.ई.ओ. गुरुप्रसाद ने सोमवार को मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कार्य का निरीक्षण ग्राम पंचायत गिरदोड़ा, एवं ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द के ग्राम दुलाखेड़ा में किया एवं फैंसिंग ,बोर्ड, पानी की व्यवस्था एवं रोपित किये जाने वाले पौधो की प्रजाति के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश पंचायत को दिए । भ्रमण के समय अरविंद डामोर , जनपद सीईओराजेन्द्र पालन पुरे , सहायक यंत्री ,उपयंत्री एवं क्रियान्वयन एजेंसी सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 68