अनोखा तीर, हरदा। रविवार को शहर की सिद्धि विनायक कॉलोनी में पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर कॉलोनाइजर के अतिक्रमण को जेसीबी की ममद से हटाया गया। कॉलोनाइजर ने यहां अवैध तरीके से निर्माण कर अपना ऑफिस बनाया जा रहा था। जिसको लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर काम रुकवाया था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस जगह को कॉलोनी के नक्शे में पार्क के लिए आरक्षित कर खाली छोड़ा गया था। वहां करीब डेढ़ से दो हजार स्क्वायर फीट में कॉलोनी मालिक ने नियमों को तांक पर रखकर पक्का निर्माण कर लिया गया था। सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि यहां के रहवासियों की लगातार शिकायतें आ रही थी कि गार्डन की भूमि पर कॉलोनाइजर ने अवैध निर्माण कर लिया है। कॉलोनी में बारिश की वजह से पानी भरने की भी शिकायत आ रही थी। जिसके चलते सड़कों पर रुके पानी की निकासी की व्यवस्था के साथ करीब पांच साल पहले पार्क की भूमि पर किए आधे अधूरे निर्माण को भी जेसीबी से हटाया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 56