बिजली सुधारने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। रविवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना शहर की नर्मदा ग्रीन कालोनी में दोपहर को हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीलियाखाल के पास नर्मदा ग्रीन कॉलोनी में रहने वाला बलवंत पिता शंकर सिंह ठाकुर उम्र 42 साल अपने घर की बिजली चले जाने  के कारण घर के पास लगे खम्बे से लाइन को सुधारने के लिए गया था। बारिश की वजह से लोहे के खम्बे पर करंट उतर आया था। उसने जैसे ही खम्बे को हाथ लगाया  उसे तेज करंट लग गया और वही अचेत हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद  लोगों ने उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।  बताया जा रहा है कि मृतक आटो चलाने का काम करता था।  घर में उसकी माँ, पत्नी और दो बच्चे हंै।  युवक की मौत से अब परिवार में कोई भी कमाने वाला नही बचा है। बारिश के समय में अक्सर बिजली के खम्बों में करंट उतर जाता है। ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए। बिजली की समस्या के समाधान और कार्य के लिए बिजली विभाग के अनुभवी कर्मचारियों से ही कार्य कराना चाहिए। बिजली संबंधित कार्य में यदि अनुभव नहीं है तो स्वयं को खतरा नहीं उठाना चाहिए। बिजली विभाग को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है यदि कही बिजली गुल होने की समस्या हो तो तुरंत कार्रवाई कर सुधार किया जाना चाहिए। जिससे की आगे इस तरह की घटनाए ना हो।

Views Today: 2

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!