हरदा:-गौरक्षा वर्ष के उपलक्ष्य में गुप्तेष्वर गौषाला समिति चारूवा द्वारा गौ सेवको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आदित्य सिह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्षनसिह गेहलोत, जनपद अध्यक्ष खिरकिया श्रीमति रानू दषरथ पटेल एवं गौसेवक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिह ने कहा कि गौशाला में गायों की सेवा बड़े ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि गौ सेवकों के सहयोग से ही इतनी बडी गौषाला का संचालन संभव हो रहा है। इस अवसर पर गुप्तेष्वर गौषाला समिति चारूवा मे आयोजित कार्यक्रम में सभी गौसेवको, दानदाताओ एवं गौषाला से जुडे सभी को माला, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गायों के लिए नवनिर्मित दो शेड्स का लोकार्पण भी किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 54