कलेक्टर श्री जैन आज ई-जनसुनवाई करेगे
नीमच:-कलेक्टर दिनेश जैन प्रति सप्ताह सोमवार को ई-जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हैं।इसी क्रम में आज सोमवार 29 जुलाई 2024 को कलेक्टर श्री जैन कलेक्टोरेट नीमच से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अरनियामाली ,नलखेड़ा,अल्हेड,जालीनेर,चुकनी के ग्रामीणों से रूबरू होकर, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।ई-जनसुनवाई सोमवार 29जुलाई 2024 को प्रातः10 बजे से होगी।
Views Today: 2
Total Views: 84