अनोखा तीर, हरदा। उच्च न्यायालय के समक्ष आज हरदा पटाखा फेक्ट्री ब्लास्ट के मामले की सुनवाई थी। इस सुनवाई में पीड़ितो की ओर से सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट और कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल उपस्थित हुई। जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सुश्री बंसल द्वारा पीड़ितों की ओर से रखे गए तर्कों के बाद माननीय न्यायाधीश द्वारा यह मौखिक अभिमत दिया कि पीड़ितों के लिए निर्धारित की गई मुवावजा राशि यदि आरोपी की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त राशि में यदि कोईं अधिक होती है तो अंतर की राशि सरकार द्वारा दी जानी चाहिए। साथ ही सुश्री बंसल ने कलेक्टर द्वारा दिए गए शपथ पत्र की प्रति उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की एवं यह भी तर्क रखा कि इस मामले का क्षेत्राधिकार एनजीटी के पास है। अत: माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया स्थगन खारिज किया जाना चाहिए। मामले की अगली सुनबाई 30 जुलाई को राखी गई है।
Views Today: 2
Total Views: 40