नपा ने चलाया अभियान, आवारा कुत्तों की धरपकड़


अनोखा तीर, हरदा। बारिश का सीजन शुरू होने के साथ ही डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ गई हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले आवारा कुत्तों में इन्फेक्शन होने की वजह से वह बुजुर्गों ओर छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। जिला अस्पताल में बीते अनुसार जिला अस्पताल में बीते 25 दिनों में 402 लोगों के साथ डॉग बाइट का शिकार होकर इलाज के लिए कराने पहुंचे हैं। इस तरह औसतन सोलह लोग प्रतिदिन आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। जिनमें 16 जुलाई को सबसे अधिक 24 लोगों को कुत्तों ने काटा था। डॉग बाइट की घटनाओं के बढ़ने के बाद नगर पालिका एक्शन में आई है। सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि जिन भी वार्डों से आवारा कुत्तों के हमले की शिकायत मिली थी। उन क्षेत्रों में नगर पालिका अमले ने अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डो में नगर पालिका की टीम आवारा कुत्तों को जाल के माध्यम से पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ रही है।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!