सड़क बनी दरिया…


-तेज बारिश से निचली बस्तियों में भराया बाढ़ का पानी

अनोखा तीर, हंडिया। नर्मदांचल किनारे हुईं तेज बारिश ने हंडिया की गलियों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। सुबह से हो रही तेज बारिश ने लोगों को घरों में ही कैद रहने को विवश कर दिया। भारी बारिश ने राम मंदिर से शंकर मन्दिर जाने वाले मार्ग में बरसात का पानी भराने से आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर महिला बच्चों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी।


किसानों के चहरे पर आई रोनक
हम यदि क्षेत्र के किसानों की बात करें तो हंडिया में इन्द्र देवता को मनाने के लिए लोगों ने टोने- टोटके का सहारा भी लिया। मगर सफल नहीं हुए। अचानक आज घुमड़- घुमड़ कर बदरा ऐसे बरसे की नदी नाले एक कर हो गए। सड़कों पर बारिश का पानी लबालब भरा याग। खेत खलिहानों में लबालब पानी भरा गया। जिससे धान की फसलों में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से किसानों के मुरझाए चेहरे वापस खिल उठे।
रोड पर मारी मारी फिर रही गौ-माता
मप्र में प्रदेश सरकार गौशालाओ के लिए जहां करोड़ों रुपये कि राशि खर्च कर रहीं हैं। वही दूसरी तरफ कागजों में गौ माताओं का चारा भूसा देखरेख पर लाखों रुपये की राशि खर्च हो रही हैं। लेकिन आज भी सैकड़ों कि संख्या में गौमाता बरसात में रोड पर भूखी प्यासी घूम रही हैं। क्या इस तरफ कोई ध्यान देगा या फिर यूं ही असमय काल के गाल में बेजुवान माताओं को भी समाना पड़ेगा।

Views Today: 4

Total Views: 80

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!