अनोखा तीर, हरदा। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाने को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत वर्ष भर उत्सव मनाने हेतु कार्य किए जाएंगे। समिति में अध्यक्ष कमला सोनी, उपाध्यक्ष कल्पना राजपूत, यशवंत पटेल, डॉक्टर नम्रता तंवर, डॉ.दीप्ति चौहान, सचिव डॉ.वीरेन्द्र गुहा, सह सचिव संगीता सोनी, श्रीमती भारती हाडा, रुबीना यादव, कोषाध्यक्ष मगनलाल धनगर सर्वसम्मति से गठन किया गया। वहीं मिडिया का दाईत्व उदयशंकर खले को दिया गया।
Views Today: 2
Total Views: 226