अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को खिरकिया तहसील के पटवारी हल्का नंम्बर 14 एवं 15 के अंतर्गत आने वाले किसानों ने वर्ष 2022-23 की फसल बीमा राशि दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्राम लोनी के किसानों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में अति बारिश और वायरस की वजह से सभी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ था। जिसके बाद किसानों ने कृषि एवं राजस्व विभाग को फसल के खराब होने की जानकारी प्रदान की गई थी। लेकिन उसके बाद भी किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाई है। जबकि कुछ किसानों को उक्त राशि मिल गई है। गांव के किसानों ने आरोप लगाया है कि बीमा कम्पनी के अधिकारी भरत राजपूत द्वारा अपने पारिवारिक लोगों एवं रिश्तेदारों को जो क्षतिपूर्ति राशि विधि विरूद्ध तरीके से दिलवाई गई है। यदि हम कृषक पात्र हैं तो हमें भी क्षतिपूर्ति राशि अनिवार्य रूप से दिलवाई जाएं अन्यथा जिन किसानों को सांठ-गांठ करके एवं व्यक्तिगत रूप से शासन के धन का दुरूपयोग कर लाभ प्राप्त करवाया गया है, उन किसानों से शासकीय धन की वसूली की जाए एवं उचित कानूनी कार्रवाई जाए। इस प्रकार के अधिकारी के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए।
Views Today: 2
Total Views: 180