अनोखा तीर, हरदा। भारत विकास परिषद हरदा के द्वारा सामाजिक सेवा भाव कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वर्षाकाल के अवसर पर पर्यावरण एवं प्रकृति के समन्वय को स्थापित करने के उद्देश्य से श्रृंखलाबद्ध तरीके से वृक्षारोपण का किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम चरण में भारत विकास परिषद शाखा हरदा द्वारा 4 जुलाई को गिरिराज नगर गार्डन में लगभग 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसमें कई बड़े छायादार वृक्ष, डेकोरेटिव वृक्ष एवं कई किस्मो के फूलों के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के द्वितीय चरण में भारत विकास परिषद के 61 वे स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के शिक्षण संस्थान में से एक सनफ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में फलदार एवं फूलदार पौधे का रोपण किया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, सचिव अंशुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद हरने, प्रांत समन्वयक नर्मदा पुरम संभाग राज नारायण मौर्य, डॉ.आरएन अग्रवाल, प्रोफेसर विजय अग्रवाल, दीपक नेमा, सुरेश चंद्र अग्रवाल सचिव शिक्षण विकास समिति, महेंद्र जैन, देवेंद्र दुआ, संजय जैन उपाध्यक्ष शिक्षण विकास समिति, सनफ्लावर स्कूूल की प्राचार्य वर्षा त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 142