धरना प्रदर्शन का सातवां दिन कृषि मंत्री अपने शब्द वापस ले अन्यथा पुतला दहन किया जाएगा : किसान संघ

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ के सरकारी मूंग खरीदी की मांग को लेकर चल रहे धरने के प्रतिफल में तीन मांगों में से एक मांग को सरकार द्वारा मान लिया गया है। 25 क्विंटल उपज विक्रय को बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन कर दिया गया है। जिससे किसानों को राहत मिली है। किसान संघ ने इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आशा करते है कि शीघ्रता पूर्वक दो जो प्रमुख मांगे हैं उन्हें भी सरकार शीघ्र लागू कराए। भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने अपने बयान में कहा है कि कोई भी किसान सरकार के फैसले से परेशान नहीं है सब खुश हैं। इसका विरोध करते हुए कहा कि क्या किसानों को कोई दिक्कत नहीं है ? दिक्कत नहीं है तो इतने दिनों से धरने पर क्यों बैठा है? सिर्फ हरदा जिले का किसान ही नहीं नर्मदापुरम, जबलपुर का किसान भी आंदोलन कर रहे हैं। एंदल सिंह अपने शब्द वापस ले वरना शुक्रवार को हरदा तहसील में कृषि मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। धरने में खिरकिया तहसील अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत, मंत्री उमेश गौर, यशवंत सिंह राजपूत, कैलाश गुर्जर, कमलेश देवड़ा, दयाराम आमें सहित खिरकिया तहसील के किसान उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!