पीड़ित परिवारों के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण

 

अनोखा तीर, हरदा। ब्लॉस्ट पीड़ित परिवार के 47 बच्चों को शिक्षा विभाग के द्वारा हर संभव मदद कराई जा रही है। बुधवार को डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक बलवंत पटेल ने पीड़ित परिवारों के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर आईटीआई में रहने वाले सभी परिवारों के बच्चों को विभाग के द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन भी पालकों के द्वारा उन्हें शिक्षा से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया जा रहा है। उन्हें शासन स्तर एवं संबंधित संस्थाओं की मदद से सहायता प्रदान की जा रही है। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा की धारा से वंचित ना रह पाए। उन्होंने बताया कि बुधवार को दो पालकों ने अपने बच्चों के लिए उनके विद्यालय में सप्ताह में एक दिन लगनी वाली अलग यूनिफॉर्म की समस्या से अवगत कराया गया। जिसके बाद तत्काल उन्हें कार्यालय बुलाकर ड्रेस दिलाई गई। विभाग से मिली मदद के बाद पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग का आभार जताया है।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!