जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्‍परा कायम रहे–कलेक्टर श्री जैन

 नीमच- जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व यथा 17 जुलाई 2024को मोहर्रम पर्व, 15 अगस्‍त 2024 स्‍वतंत्रता दिवस,19 अगस्‍त को रक्षाबंधन, 26 अगस्‍त को जन्माष्टमी, 7 सितम्‍बर 2024  को गणेश चतुर्थी, 14 सितम्‍बर को डोल ग्यारस, 16 सितम्‍बर मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितम्‍बर 2024 को अनंत चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाना है। उक्‍त सभी त्यौहारो को शांति एवं सदभाव के साथ सौहार्द्रपूर्ण मनाएं जाने की परम्‍परा कायम रहे। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में कही। यह बैठक बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री जैन की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर एस.पी.अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, सीएसपी  अभिषेक रंजन, एसडीएम, सहित समिति के सभी सदस्‍यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए,कि उक्‍त त्‍यौहारों को ध्‍यान में रखते हुए, नगर के मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं, और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्‍यवस्‍थाओं को भली-भांती देख लें। उन्होने नगर पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों को दुरस्‍त करवाने के निर्देश भी दिए है।

    बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी शांति स‍मिति सदस्‍यों से कहा कि वे त्‍यौहारों पर आयोजन स्‍थलों पर उपस्थित अवश्‍य रहे और शांतिपूर्ण सुव्‍यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। जुलूस, अखाडों में समय-सीमा का पालन करवाए। अनुमति शर्तो का भी पालन करें। कलेक्‍टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश या सामग्री शेयर अथवा फारवर्ड ना करें। बगैर पुष्टि के कोई संदेश प्रसारित ना करें। समिति के सभी सदस्‍य समाजों के प्रबुद्धजन, आगामी सभी त्‍यौहार, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ मिलजुकर शांतिपूर्ण तरिके से मनाएं।

आयोजक वा‍लिन्टियर्स की सूची पुलिस को दे:- पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा,कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। उन्होने कहा, कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाये। त्‍यौहारों पर शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें। उन्‍होने कहा, कि जुलूस, अखाडों, पाण्‍डालों के आयोजक अपने आयोजन के लिए अपने स्‍तर पर स्‍वयं सेवक भी रखे, और उनकी सूची पुलिस को भी दें तथा जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्‍य करें। उन्‍होने कहा, कि शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर सीसी टीव्‍ही कैमरे भी लगे है। आयोजक भी अपने आयोजन, कार्यक्रमों की वीडियाग्राफी अवश्‍य करवाए।

      बैठक में न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा एवं पूर्व न.पा.अध्‍यक्ष रघुराजसिह चौरडिया , राजकुमार अहीर, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष उमरावसिह गुर्जर, प्रेमप्रकाश जैन, हेमन्‍त हरित, किशोर जवेरिया, डॉ.पृथ्‍वीसिह वर्मा,  भगत वर्मा,  जनरेलसिह,  संजय पंवार, बाबूलाल नागदा,  रंजन स्‍वामी, हारून रशीद सहित शांति समिति के अन्‍य उपस्थित सदस्‍यगणों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!