अनोखा तीर बड़वाह:-स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे नए शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए विद्यालय के हेड बॉय तुभ्यम जैन तथा हेड गर्ल अवनी उपाध्याय को चुना गया, साथ ही चारों सदनों के सीनियर एवं जूनियर प्रभारी नियुक्ति कर अन्य चयनित लीडर्स के साथ सभी को स्कूल के प्रति जिम्मेदारियाँ सौंपी गई । इन सभी नवनिर्वाचितों को अपने पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई। शानदार परेड का आयोजन कोच बलराम वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
इस समारोह में विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा, डॉ. दृश्टि जैन, संजय महाजन, उप प्रधानाचार्य अजय प्रजापती के साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया।स्कूल डायरेक्टर सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में चयनित पूरे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें अपने कर्तव्य बोध को ध्यान में रखते हुए सत्यनिष्ठा के साथ सदैव आगे बढ़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक डायरेक्टर श्रीमती नीतू जैन, डायरेक्टर आशीष जैन, उपप्राचार्य अजय प्रजापती तथा समस्त स्कूल ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षका श्रीमती विशाखा चौरसिया एवं श्रीमती दीपिका सिंह ने किया।
Views Today: 2
Total Views: 68