विकास पवार बड़वाह – नगर से करीब 13 किमी दूर सनावद स्थित कृषि उपज मंडी में करीब 202 किसानों द्वारा 80 दिन पहले बेची गई, डालर चने की उपज का लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि व्यापारी द्वारा नही दी गई। इस राशि की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसान सनावद मंडी और कलेक्टर कार्यकाल के बाहर करीब चार बार धरना प्रदर्शन कर चुके है।जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला के आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित किया ।लेकिन मंडी प्रबंधक और विधायक द्वारा 6 जुलाई को राशि देने का आश्वासन पूरा नही किया । इसके उपरांत 8 जुलाई को क्षेत्रीय किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले बड़वाह स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर आकर भूख हड़ताल पर बैठ गए ।इस धरने के दौरान अन्य कृषको के साथ चार कृषक भूख हड़ताल पर डटे रहे। जिसमे 9 जुलाई मंगलवार दोपहर दो किसान रामेश्वर गुर्जर और ओंकार लोनकर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर गए । जहा उपचार के बाद रामेश्वर गुर्जर वापस धरने स्थल पहुंचे। जबकि श्री लोणकर का इलाज जारी है ।
धरने स्थल पर आकर विधायक ने सुनी समस्या
एसडीएम कार्यालय पर मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे । जहा विधायक श्री बिरला और एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा की व्यापारी की कुर्की से हमे करीब 1 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है ।इस राशि से हम अभी सभी किसानों को उनकी करीब चालीस प्रतिशत राशि बरोबर हिस्से के अनुसार देना चाहते है। लेकिन अधिकारी और विधायक की इस बात पर किसानों ने राशि लेने से साफ इंकार कर दिया । किसानों का कहना है की हम जब इतने दिन रुके तो कुछ दिन हम और इंतजार कर हमारे हक की पूरी राशि एक मुश्त लेंगे ।इस बात पर विधायक श्री बिरला ने कहा आप सब किसानों की समस्या को लेकर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से 11 जुलाई को मिलने का समय लूंगा,और आप सभी को लेकर में भोपाल जाऊंगा ।यदि मुझे यह समय नही मिला,तो में 15 तारीख का समय लूंगा,यदि उनसे मिलने के बाद भी आपका समस्या का निराकरण नहीं हुआ ।तो आपको लोगो के साथ में स्वयं भी भोपाल में धरने पर बैठ जाऊंगा । मेरे लिए पार्टी से पहले मेरा किसान भाई है ।जिनके हक की लड़ाई उनका यह विधायक हमेशा साथ रहेगा ।
नारियल पानी पिलाकर विधायक ने की भुख हड़ताल समाप्त
विधायक सचिन बिरला ने भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को नारियल पानी पिलाकर उनकी हड़ताल समाप्त करवाई।उनका कहना है की मेरे द्वारा मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से चर्चा के बाद ही किसानों को आश्वासन देकर भूख हड़ताल से उठाया है ।उनका एक एक पैसा सरकार चुकाएगी ।विधायक बिरला ने कहा की किसानों के साथ हुई इस धोखाधड़ी के प्रकरण में कृषि मंडी के सात से आठ कर्मचारी शामिल है।लेकिन जेडी महेंद्र सिंह पर संदेह की सुई हम सभी की है ।उन्होंने इस कार्यवाही में लेट लतीफी की है,नही तो कई व्यपारियो से किसानों को उनकी राशि मिल सकती थी ।यह बात प्रशासनिक अधिकारी भी मान रहे है। विधायक ने कहा की जेडी द्वारा काफी दिनों से मंडी में प्रभारी सचिव बैठाकर रखा था। जेडी का मुख्य मकसद केवल मंडी से अवैध वसूली था ।जिसमे वह कामयाब भी हुए और इसका हर्जाना मंडी और किसानों को भुगतना पड़ा। और आज सनावद कृषि मंडी पूरी तरह बदनाम हो चुकी है ।विधायक ने बताया की इस मामले में अभी व्यापारी अनिल मालाकार और राधिका पर एफआईआर दर्ज हुई है । गौरतलब है की इस मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के संभाग मंत्री रामेश्वर गुर्जर ने कहा की हमारे द्वारा अभी एसडीएम और विधायक द्वारा जल्द राशि दिलाने के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त की है ।मगर जब तक हमारे 202 किसानों की पूरी राशि नही मिलेगी,तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारी मांग है की मंडी बोर्ड से हम सभी किसानों को राशि का भुक्तान किया जाए ।किसानों ने कहा की प्रशासन ने जेडी महेंद्र सिंह को इस मामले में जांच के आदेश दिए थे ।लेकिन उनके द्वारा हमे घुमाने के अलावा कोई जॉच नही की ।जबकि उनके द्वारा मूछ पर ताव देते हुए हम किसानों की मजाक उड़ाई गई है। किसानों ने मांग करते हुए कहा की जेडी महेंद्र सिंह पर भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए ।
Views Today: 2
Total Views: 314