अनोखा तीर बैतूल:-अमरवाड़ा उप चुनाव से फ्री होते ही विधायक हेमंत खण्डेलवाल एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए। सोमवार को बडोरा में दो घंटे तक लगे मेगा जाम के बाद उन्होंने मंगलवार आनन-फानन में यातायात समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपना एजेंडा बताते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि शहर में भारी वाहनों के आने-जाने का समय निर्धारित किया जाए। अतिक्रमण कर फल की दुकान लगाने वाले को तत्काल हटाकर उन्हें विस्थापित करें। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि हर कहीं खड़ीे होने वाली बसों पर जुर्माने की कार्रवाई नियमित रूप से हो। बैठक में जिला प्रशासन पुलिस और नपा के अधिकारी मौजूद थे।
शहर में अतिक्रमण के अलावा बेतरतीब वाहनों की आवाजाही से व्यवस्थाएं चौपट हो गई है। लंबे समय से यह सिलसिला चला आ रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण व्यवस्थाएं पटरी नहीं आ पा रही थी। चुनाव निपटते ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी इसे दुरूस्त करने में लगे हुए है। मंगलवार को अमरवाड़ा से लौटने के बाद बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बाल मंदिर सभागृह में यातायात समिति की बैठक आहूत की। इसकी सूचना उन्होंने सोमवार को अधिकारियों को दे दी थी। बैठक में शुरू से आखरी तक विधायक शहर की यातायात व्यवस्थाओं पर खासे बिफरे दिखाई दिए। चूंकि पूर्व में भी उन्होंने अपनी बैठक में इस तरह के निर्देश दिए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने इसका पालन नहीं किया। इससे वे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते रहे। बैठक में एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार श्री मिश्रा, एएसपी कमला जोशी, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, प्रभारी सीएमओ ब्रजगोपाल परते, एई नीरज धुर्वे, यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन समेत यातायात समिति के सदस्य मौजूद थे।
बसें निर्धारित स्थान पर खड़ी करें
विधायक ने अधिकारियों का कहा कि शहर में यातायात अवरूद्ध होने का मुख्य कारण बसों का जगह-जगह खड़ा हो जाना है। बस स्टेण्ड से एजेंट रोड पर बसें खड़ी करते है। अब ऐसा नहीं चलेगा, बस खड़े रहने के लिए उन्होंने ट्रैफिक प्रभारी से दो टूक शब्दों में कहा कि निर्धारित स्थान तय कर बसें खड़ी की जाए। यदि इसके अलावा कहीं बस रूकती है तो सीधे जुर्माने की कार्रवाई करें। इसका सख्ती से पालन किया जाए और उन्हें अवगत कराया जाए। टै्रफिक प्रभारी ने उन्हें इस बार में आश्वसत किया है कि बसों को खड़ा करने का स्थान शीघ्र तय कर लिया जाएगा।
भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
विधायक ने कहा कि शहर में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात व्यवस्था ठप हो रही है। मनमर्जी से भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे है। इससे अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। व्यवसायिक क्षेत्र गंज में भी वाहनों के आवाजाही का समय निर्धारित नहीं है। बेरोकटोक वाहनों के आने के कारण आम लोगों को परेशान होती है। उन्होंने यातायात विभाग को निर्देश दिए कि भारी वाहनों का समय निर्धारित किया जाए, इसके लिए सूचना फलक भी शीघ्र लगाए जाए।
फल और सब्जी वालों के कारण बिगड़ रही व्यवस्था
विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने यातायात समिति की बैठक में माना कि सबसे अधिक व्यवस्था फल और सब्जी वालों के कारण बिगड़ रही है। इन्हें विस्थापित किया जाकर समझाईश दी जाए। खण्डेलवाल ने कहा कि गंज में सब्जी बाजार मुख्य सड़क पर लग रहा है, इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गंज के प्रायमरी स्कूल के रिक्त भूमि पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशान फल वालों के कारण हो रही है। जगह-जगह फलों की दुकान लगने से यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने नगरपालिका के राजस्व अमले से दो टूक शब्दों में कहा कि फलों की दुकान चिन्हित कर इन्हें तत्काल हटाया जाए। विधायक की नाराजगी के बाद पूरी बैठक में सन्नाटा पसरा रहा।