जमीन के रुपए नहीं देने पर युवक ने खाया सल्फास

अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को बिछौला निवासी सुमेर पिता बनवारीलाल चौहान ने घर पर सल्फास की गोली गटक ली। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक की पत्नी सोना चौहान ने बताया कि सुमेर पिछले चार सालों से  बिछौला में ही विजेन्द्र सिंह मोर्य के यहां काम करता है, उसने सुमेर को शराब पीने का आदी बनाया। ससुर बनवारीलाल लकवा ग्रसित है। इसका फायदा उठाते हुए विजेन्द्र मौर्य ने हमारी डेढ़ एकड़ जमीन धोखे से रजिस्ट्री करा ली, जिसकी जानकारी घर पर किसी को नहीं थी।  मेरे पता करने पर विजेन्द्र सिंह मौर्य ने बताया कि सुमेर पर मेरा दिया हुआ कर्ज है, जिसके बदले में ९ लाख में जमीन खरीद ली है। ४ लाख दिए बाकी रुपए भी दे दूंगा। अब बाकि रुपए देने में आना-कानी कर रहा है और पैसे नहीं दे रहा है। साथ ही धमकाता है कि जो थोड़ी बहुत जमीन बची है वह भी नहीं रहने दूंगा। मेरे पति सुमेर इसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान थे। जिसके चलते आज सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की है। हमारे द्वारा जनसुनवाई में भी विजेन्द्र सिंह मौर्य के खिलाफ आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!