भोपाल

बिना निविदा बुलाए 75 लाख रुपए के कार्य करने का मामला  

संजय नेशनल पार्क के एफडी ईओडब्लू के चक्रव्यूह में फंसे

 

गणेश पांडे, भोपाल। संजय नेशनल पार्क फील्ड डायरेक्टर और सामाजिक वानिकी वृत्त रीवा में प्रभारी सीसीएफ रहे अमित दुबे अपने चहेते ठेकेदार से बिना टेंडर बुलाए 75 लाख रुपए से अधिक के कार्य कराए जाने के मामले में उलझते नजर आ रहे हैं। दुबे के खिलाफ अब राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो ईओडब्लू ने शिकायत दर्ज कर दस्तावेज मांगे हैं। राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो में दर्ज शिकायत में उल्लेख है कि अमित कुमार दुबे तत्कालीन वन संरक्षक, एवं वर्तमान वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत्त रीवा विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2023-2024 में विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रचलित उपार्जन नियमों के अनुरूप क्रय नहीं करने से संबंधित है। सूत्रों का कहना है कि ईओडब्लू में दर्ज शिकायत में उल्लेख है कि वानिकी रीवा वृत के प्रभारी रहे अमित दुबे ने नर्सरी में पौधारोपण की तैयारी के लिए मुख्यालय से प्राप्त 75 लाख के बजट से सोलर स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट लाइट, विद्युत स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, सोलर पंप, सोलर कैमरा इत्यादि बाजार दर से डेढ़ गुना अधिक की कीमत पर खरीदी की। वे करीब डेढ़ साल तक यहां प्रभारी के रूप में पदस्थ थे जबकि नियमानुसार उनकी यह पदस्थापना अवैधानिक थी। एसडीओ केबी सिंह ने संजय नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे द्वारा खरीदे गए 75 लाख मूल्य के प्रमाणकों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इसकी मुख्य वजह एसडीओ को उनके द्वारा कराए गए प्रमाणिकों में कई तरह की गड़बड़ियां नजर आ रही है। इसी कारण आजाद ट्रेडर्स को भुगतान करने से मना कर दिया।

ईओडब्लू ने क्या-क्या दस्तावेज

सामग्री का इन्द्राज भण्डार कक्ष में नहीं किए जाने, रोपणियों में कराए गए कार्यों में अनियमितता किए विकेता/सप्लायर आजाद ट्रेडर्स रीवा द्वारा भुगतान हेतु अनियमित देयक प्रस्तुत किये जाने आदि के आरोपों से संबंधित बजट मद शीर्ष, प्राप्त राशि और व्यय की गई राशि का विवरण मांगा है।

-सामाजिक वानिकी वृत्त रीवा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान भण्डार नियमावली के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सामग्री क्रय करने एवं ई-टेण्डरिंग करने हेतु अमित कुमार दुबे तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक द्वारा विभागीय क्रय समिति के गठन किए जाने का आदेश क्रमांक/369 के तहत 19 जून 2023 की प्रमाणित प्रति।

-आजाद ट्रेडर्स रीवा से विभिन्न सामग्रियों को जेम के माध्यम से क्रय किए जाने के लिए तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक द्वारा जारी किये गए समस्त स्वीकृति आदेशों की प्रमाणित प्रति।

-आजाद ट्रेडर्स रीवा से विभिन्न सामग्रियों को जेम के माध्यम से क्रय किए जाने के लिए तत्कालीन मुख्य यन संरक्षक द्वारा जारी किए गए समस्त स्वीकृति आदेशों से संबंधित जारी किए गए क्रय आदेश एवं जेम से जारी आदेशों की प्रमाणित प्रति।

-आजाद ट्रेडर्स रीवा के माध्यम से क्रय की गई सामग्री एवं विभिन्न रोपणियों में कराये गए कार्यों से संबंधित नोटशीट एवं सम्पूर्ण नस्ती की प्रमाणित प्रति।

-आजाद ट्रेडर्स रीवा द्वारा सामग्री सप्लाई के उपरान्त सहायक वन संरक्षक द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति।

-वित्तीय वर्ष 2023-2024 में रोपणी निगरी के अन्तर्गत संविदाकार आजाद ट्रेडर्स रीवा द्वारा सप्लाई की गई सामग्रियों की सूची एवं बिलों के भुगतान हेतु प्रेषित आवेदन, भुगतान से संबंधित समस्त इनवाइस, बिल, व्हाउचर आदि दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति।

-केबी सिंह सहायक वन संरक्षक सामाजिक वानिकी वृत्त रीवा द्वारा दन संरक्षक सामाजिक वानिकी दन दूत्त रीवा को किए गए कार्यों के भुगतान से संबंधित प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन कनांक/साव/स.वं.स./04 रीदा दिनांक 5 अप्रैल 2024 एवं समस्त संलग्नकों की प्रमाणित प्रति।

इन कार्यों पर खर्च किए गए 75 लाख

-सोलर स्ट्रीट लाइट 9 लाख

-विद्युत स्ट्रीट लाइट 1 लाख 5 हजार 600 रुपए

-वाटर कूलर और आरो 4 लाख 44 हजार

-सोलर कैमरा 1 लाख 68 हजार

-सोलर पम्प 3 एचपी 4 लाख 99 हजार 999

-सोलर पम्प 5 एचपी 2 लाख 99 हजार 999

-ईटा, बालू, सीमेंट, सरिया मिटटी आदि – 39 लाख

-मजदूरी की राशि 12 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker