विकास पवार बड़वाह – नगर में रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुई जोरदार बारिश ने नगर पालिका और कस्बा पंचायत के अंतर्गत होने वाली नाली सफाई की पोल खोल दी ।हालाकी अभी ठीक तरह से बारिश शुरू भी नहीं हुई और कवर कालोनी और हाउसिंग बोर्ड के बीच बहने वाले नाले का पानी रहवासियों के घरों के सामने एकत्र हो गया ।ऐसी स्थिति में रहवासी नपा विभाग और कस्बा पंचायत के जिम्मेदारों को कोसते नजर आए ।उल्लेखनीय है की कुछ दिन पहले ही कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन के पिछले हिस्से में नाली खुदाई की गई थी ।इसके बाद नाले की स्थिति बिगड़ने से रविवार को हुई बारिश का पानी रहवासियो के मकानों के बाहर एकत्र होकर बहने लगा ।जिसको देखते हुए कवर कालोनी और हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों का कहना है की जब इतनी कम बारिश में हमारे घरों के बाहर नाले का गंदा पानी बह रहा है,तो आने वाले बारिश के दिनों में हमारे घरों के सामने क्या स्थिति बनेगी…?जिसको ध्यान में रखते हुए कस्बा पंचायत और नगर पालिका विभाग को ड्रेनेज समस्या के निराकरण पर ध्यान देने की जरूरत है ।ताकि रहवासियों को बारिश में होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
पिछले साल भी बारिश के दिनों में हुई थी परेशानी —-
बड़वाह ब्लाक की सबसे बढ़ी कस्बा पंचायत का क्षेत्रफल काफी फैला हुआ है ।जहा कुछ कालोनी पंचायत के हैंडओवर नही है, और जो पंचायत के हैडओवर है। उन कालोनियों में गंदे पानी की निकासी का उचित इंतजाम नही है । ऐसी स्थिति में पिछले साल भी दशहरा मैदान,टावर बेड़ी और हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भारी बारिश के चलते ड्रेनेज का गंदा पानी घरों के सामने एकत्र हो गया था ।हालाकी बारिश खत्म होने के बाद भी आज तक इन क्षेत्रों में पंचायत के जिम्मेदारों ने ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर कोई रूपरेखा नही बनाई ।जिसके बाद इस वर्ष भी बारिश के चलते यह समस्या उभर के सामने आने लगी है ।यदि समय रहते इन क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार नही किया गया । तो पूर्व की तरह इस वर्ष भी अनेक कालोनी और नालों में जल भराव की समस्या से नगरवासियों को जूझना पड़ेगा ।
Views Today: 2
Total Views: 122