सराफा व्यावसाईयों ने सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सराफा व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर छोटे छोटे सराफा व्यापारियों को बदनाम करके सराफा व्यवसाय को मिटाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि जयपुर के व्यापारी द्वारा एक समाचार पत्र में कहा कि गांव और कस्बों में मिलावटी सोना बेचा जा रहा है जो कि पूर्णत: निराधार है। जयपुर के व्यापारी के इस कथन के कारण उपभोक्ताओं का विश्वास छोटे व्यावसाईयों से घट रहा है। इसके कारण व्यापारियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर के व्यापारी कैलाश मित्तल ने योजनाबद्ध तरीके से छोटे व्यावसाईयों का व्यापार नष्ट करने के उद्देश्य से समाचार पत्र में प्रकाशन करवाया है। जिले के सराफा व्यापारियों ने तत्काल उस व्यापारी पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कलेक्टर को दिए इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से गोपाल सोनी, नारायण सोनी, पवन सोनी, अरुण सोनी, गोविंद सोनी, राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!