इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर कार टैंकर में घुसी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

अनोखा तीर सीहोर/आष्टा:-भोपाल-इंदौर हाईवे पर किलेरामा के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी। जोरदार टक्कर की वजह से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद जांच शुरू कर दी है।

पार्वती थाना प्रभारी प्रभारी चिन्मय शर्मा ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 7015 इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। किलेरामा जोड़ पर रात साढ़े बारह बजे के करीब कार भोपाल की तरफ जा रहे टैंकर क्रमांक एमपी 04 जी ए 8767 में घुस गई। जिसके कारण कार में सवार खजूरी सड़क भोपाल थाना अंतर्गत ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी 54 वर्षीय रूपसिंह पिता मानसिंह ठाकुर , 39 वर्षीय महेश पिता रघुनाथ सिंह तथा खजूरी सड़क निवासी सुनील पिता सुजान मेवाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।

तेज रफ्तार ले रही लोगों की जान

भोपाल-इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर ज्यादातर दुर्घटनाएं वाहनों के तेज रफ्तार के कारण हो रही हैं। इसके बावजूद यातायात पुलिस विभाग या सड़क परिवहन विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाते। सबसे ज्यादा भोपाल-इंदौर हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जो कि चिंता का विषय है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!