खरगोन

खोड़ी शराब फैक्ट्री में कब तक कर्मचारीयो की होगी मौत 

चलते कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से कर्मचारी का कटा दाहिना हाथ और फटा सिर. छोटी बड़ी घटनाओं के बावजूद फैक्ट्री संचालक नही ले रहे सिख

 

 

विकास पवार बड़वाह – समीपस्थ ग्राम खोड़ी में संचालित एसोसिएटेड अल्कोहल एन्ड बेवरीज लिमिटेड शराब फैक्ट्री में मंगलवार को फिर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए। दरअसल चलते कन्वेयर बेल्ट में आने से कर्मचारी का दाहिना हाथ कटा और सिर फट गया।जिसके चलते कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।इस दर्दनाक घटना के बाद अन्य कर्मचारियों में भय और फैक्ट्री में सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के सीनियर कर्मचारीयो में भी हड़कंप मचा गया। घटना स्थान पर जाकर तत्काल घायल कर्मचारी को बाबू भगवती प्रसाद केडिया फाउंडेशन की एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कर्मचारी को मृतक घोषित कर दिया। फैक्ट्री के सीनियर कर्मचारियों ने बताया कि 12 जून को ही मृतक परमानंद पिता राजेंद्र प्रसाद उम्र 30 निवासी मेसकोट जिला नवादा (बिहार) फैक्ट्री में कार्यरत हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 12:30 बजे कार्य करने के दौरान कर्मचारी को चक्कर आने के कारण कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। दुर्घटना वंश उनकी मृत्यु हो गई। बताया कि 2 महीने पूर्व ही इस कन्वेयर बेल्ट को चालू किया गया था। जहा कन्वेयर बेल्ट का फिटर मृतक कर्मचारी परमानंद था।

2 साल की बच्ची और 5 महीने का है लड़का ——

 

मृतक के रिश्तेदार मुकेश पिता राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि परमानंद रिश्ते में मेरे मौसाजी लगते हैं। 2021 में उनकी शादी हुई थी। दो साल की बच्ची है। हाल ही में लड़का हुआ है,जो महज 5 महीने का है। घटना के बाद इनके ऊपर से अब पिता का साया उठ चुका है।

 

पुलिस भी हरकत में आ गई-मर्ग कायम कर जांच में जुटी —-

 

इधर घटना के बाद बड़वाह पुलिस भी हरकत में आ गई। अस्पताल पहुंचकर मृतक के दो रिश्तेदार से चर्चा कर बयान लिये। घटना के सम्बंध में पूछताछ की। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच में भी जुट गई। थाने के सहायक उप निरीक्षक अजेश जायसवाल ने मामले की प्रारंभिक कागजी कार्रवाई की। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को रिश्तदार को सुपुर्द दिया। हालांकि इस पूरे केस में एसडीओपी अर्चना रावत व टीआई निर्मल श्रीवास मौके से नदारत रहे। जबकि आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक शर्मा, एसडीएम प्रताप अगस्या व तहसीलदार शिवराम कनासे तक अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी ली।

पूर्व में भी शराब फैक्ट्री कर्मचारी की हुई करंट लगने से मौत —-

 

खोड़ी शराब फैक्ट्री में आए दिन कर्मचारियों के साथ हादसा और मारपीट जैसी घटनाए सामने आती है । कुछ माह पूर्व भी एक कर्मचारी चिंताराम पिता राम सिंह निवासी नाया करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गया था।तब बताया गया था कि यह घटना तार जोड़ने के दौरान अचानक विद्युत उपकरण के फटने से हुई थी।इस घटना से भी फेक्ट्री के कर्ता-धर्ताओं ने सबक नहीं लिया । जिसके बाद फिर घटना की पुर्नवृत्ति हो गई। जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई।जबकि पिछले महीने ही फैक्ट्री में पदस्थ कर्नल ने एक कर्मचारी के साथ हाथापाई की ।जिसके बाद फैक्ट्री के हो मजदूरों ने कर्नल की पिटाई की ओर कपड़े तक फाड़ दिए ।जिसका वीडियो भी वायरल हुआ ।हालाकी इस मारपीट का वीडियो वायरल करने वाले फैक्ट्री के ही एक तत्कालीन कर्मचारी गोपाल अग्रवाल को एक दिन जेल काटना पड़ी।उल्लेखनीय है की फैक्ट्री के दबंग अधिकारियो ने अपने पावर का इस्तमाल कर प्रशासन पर इतना दबाव बनाया की उन्हें छोटी सी धारा में एक दिन जेल भेजना मजबूरी बना । खैर अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस प्रशासन मृतक के परिजन को कब तक न्याय दिलाता है । या फिर करंट और मारपीट जैसे मामले की तर्ज पर यह हादसा भी केवल हादसों की सूची में दर्ज हो जाएगा ।खोड़ी शराब फैक्ट्री में कब तक कर्मचारीयो की होगी मौत

 

चलते कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से कर्मचारी का कटा दाहिना हाथ और फटा सिर

 

 

छोटी बड़ी घटनाओं के बावजूद फैक्ट्री संचालक नही ले रहे सिख

 

विकास पवार बड़वाह – समीपस्थ ग्राम खोड़ी में संचालित एसोसिएटेड अल्कोहल एन्ड बेवरीज लिमिटेड शराब फैक्ट्री में मंगलवार को फिर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए। दरअसल चलते कन्वेयर बेल्ट में आने से कर्मचारी का दाहिना हाथ कटा और सिर फट गया।जिसके चलते कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।इस दर्दनाक घटना के बाद अन्य कर्मचारियों में भय और फैक्ट्री में सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के सीनियर कर्मचारीयो में भी हड़कंप मचा गया। घटना स्थान पर जाकर तत्काल घायल कर्मचारी को बाबू भगवती प्रसाद केडिया फाउंडेशन की एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कर्मचारी को मृतक घोषित कर दिया। फैक्ट्री के सीनियर कर्मचारियों ने बताया कि 12 जून को ही मृतक परमानंद पिता राजेंद्र प्रसाद उम्र 30 निवासी मेसकोट जिला नवादा (बिहार) फैक्ट्री में कार्यरत हुए थे। मंगलवार सुबह करीब 12:30 बजे कार्य करने के दौरान कर्मचारी को चक्कर आने के कारण कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। दुर्घटना वंश उनकी मृत्यु हो गई। बताया कि 2 महीने पूर्व ही इस कन्वेयर बेल्ट को चालू किया गया था। जहा कन्वेयर बेल्ट का फिटर मृतक कर्मचारी परमानंद था।

 

2 साल की बच्ची और 5 महीने का है लड़का ——

 

मृतक के रिश्तेदार मुकेश पिता राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि परमानंद रिश्ते में मेरे मौसाजी लगते हैं। 2021 में उनकी शादी हुई थी। दो साल की बच्ची है। हाल ही में लड़का हुआ है,जो महज 5 महीने का है। घटना के बाद इनके ऊपर से अब पिता का साया उठ चुका है।

 

पुलिस भी हरकत में आ गई-मर्ग कायम कर जांच में जुटी —-

 

इधर घटना के बाद बड़वाह पुलिस भी हरकत में आ गई। अस्पताल पहुंचकर मृतक के दो रिश्तेदार से चर्चा कर बयान लिये। घटना के सम्बंध में पूछताछ की। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच में भी जुट गई। थाने के सहायक उप निरीक्षक अजेश जायसवाल ने मामले की प्रारंभिक कागजी कार्रवाई की। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को रिश्तदार को सुपुर्द दिया।जबकि इस दौरान आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक शर्मा, एसडीएम प्रताप अगस्या व तहसीलदार शिवराम कनासे तक अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी ली।

 

पूर्व में भी शराब फैक्ट्री कर्मचारी की हुई करंट लगने से मौत —-

 

खोड़ी शराब फैक्ट्री में आए दिन कर्मचारियों के साथ हादसा और मारपीट जैसी घटनाए सामने आती है । कुछ माह पूर्व भी एक कर्मचारी चिंताराम पिता राम सिंह निवासी नाया करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गया था।तब बताया गया था कि यह घटना तार जोड़ने के दौरान अचानक विद्युत उपकरण के फटने से हुई थी।इस घटना से भी फेक्ट्री के कर्ता-धर्ताओं ने सबक नहीं लिया । जिसके बाद फिर घटना की पुर्नवृत्ति हो गई। जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई।जबकि पिछले महीने ही फैक्ट्री में पदस्थ कर्नल ने एक कर्मचारी के साथ हाथापाई की ।जिसके बाद फैक्ट्री के हो मजदूरों ने कर्नल की पिटाई की ओर कपड़े तक फाड़ दिए ।जिसका वीडियो भी वायरल हुआ ।हालाकी इस मारपीट का वीडियो वायरल करने वाले फैक्ट्री के ही एक तत्कालीन कर्मचारी गोपाल अग्रवाल को एक दिन जेल काटना पड़ी।उल्लेखनीय है की दबंग अधिकारियो ने अपने पावर का इस्तमाल कर प्रशासन पर इतना दबाव बनाया की उन्हें छोटी सी धारा में एक दिन जेल भेजना मजबूरी बना । खैर अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस प्रशासन मृतक के परिजन को कब तक न्याय दिलाता है । या फिर करंट और मारपीट जैसे मामले की तर्ज पर यह हादसा भी केवल हादसों की सूची में दर्ज हो जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker