अनोखा तीर, हरदा। केंद्रीय विद्यालय हरदा में कक्षा पहली के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य प्रमोद कुमार कोरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद प्राथमिक विभाग के शिक्षक केशव द्वारा विद्यालय के नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण भी उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कोरी ने छात्र-छात्राओं को अपने वक्तव्य द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रिद्धिमा गौरव ने किया। प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती स्वाति सूभेदार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 106