90 प्रतिशत सोयाबीन बोनी का कार्य संपन्न

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में मानसून एक्टिव है। जिसके चलते रोजाना दिन ढलने से पहले बारिश हो रही है। क्षेत्र के लगभगकिसानों ने अपने खेतों में खरीफ फसल की बोनी कर ली है। इस सीजन में सोयाबीन के लिए १ लाख ७४ हजार ४७० हेक्टेयर रकबा और मक्का के लिए १४ हजार ४६० हेक्टेयर रकबा प्रस्तावित है। सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलवार को मौसम सुबह से साफ था। दोपहर के बाद किसानों ने अपने खेतों मेें बोनी शुरू की। बोनी समय के निपटाने के लिए किसानों ने अपने खेतों में अतिरिक्त ट्रेक्टर सिड्रील का सहारा लिया। ढाई बजे के लगभग फिर मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश हुई। कृषि विभाग की मैदानी टीम भी क्षेत्र में मुस्तेदी से कार्य कर रही है। जिले की खाद-बीज दुकानों से लगातार सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। कृषि विभाग से प्राप्त आकड़ो के अनुसार अभी तक खाद के ६६ सैम्पल जांच केलिए भेजे गए, जिसमें से ३९ सैम्पल की रिपोर्ट आ गई है सभी सैम्पल मानक पाए गए। बीज के ३०६ सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके है। मानक पर खरे नहीं उतरने पर लायसेंस निरस्ती और निलबंन की कार्रवाई भी की जा रही है

Views Today: 4

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!