आधा घंटा हुई बरिश से फसलों को मिली राहत  

 

अनोखा तीर, मसनगांव। पांच दिनों से बारिश का मौसम बना होने के बाद मंगलवार को दोपहर हुई आधा घंटे बारिश से बोई गई फसल को राहत मिली, पर किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है। कम बारिश होने से किसानों को चिंता बनी हुई थी। क्योंकि हल्की बारिश के बाद ही किसानों ने खेतों में खरीफ सीजन की मुख्य फसल सोयाबीन की बुवाई कर दी थी। कम बारिश से बीज खराब होने की आशंका बनी हुई थी, परंतु आधा घंटा हुई अच्छी बारिश से खेतों में नमी बन गई है, जिससे बीज का अंकुरण जल्दी हो सकेगा। वैसे जिले में 15 जून के आसपास मानसून की दस्तक हो जाती है, लेकिन इस बार 25 जून बीतने को है पर झमाझम बारिश होने का इंतजार करना पड़ रहा है। खरीफ सीजन की बोई जाने वाली फसलों की बुवाई का समय भी धीरे-धीरे निकलता जा रहा है जिससे किसानों में बेचैनी बनी हुई है। किसान क्षेत्र में 20 जून के आसपास फसल की बुवाई कर देते हैं। शुकुवार के दिन हुई बारिश के बाद कुछ किसानों ने शनिवार से अपने खेतों में बुआई का काम शुरू कर दिया। जिसमें गांव से खंडवा की ओर वाले खेतों की बुवाई हो चुकी है। वहीं हरदा की ओर वाले खेत बगैर बोये पड़े हुए हैं, क्योंकि शनिवार के दिन जो बारिश हुई उसमे मसनगांव में पानी नहीं गिरा जबकि पलासनेर, कांकरिया और कमताडा में झमाझम बरसात होने से खेतों में पानी भर गया था, लेकिन मसनगांव के खेत सूखे पड़े हुए थे। इसके बावजूद कुछ किसानों ने सूखे खेतों में ही बनी कर दी लेकिन पर्याप्त बारिश के अभाव में बीज खराब होने की आशंका बनी हुई थी पर मंगलवार के दिन दोपहर में हुई बारिश ने किसानों को राहत दे दी। किसान भागीरथ पटेल ने बताया कि उनके खेत में कम पानी होने से बोनी नहीं हो पाई। कुछ किसानो द्वारा सूखे खेतों में बोनी कर दी, जिससे बीज के खराब होने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन बारिश होने के बाद अब सभी किसान खेतों में बोनी कर सकेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 208

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!