कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे प्राईवेट स्कूल संचालक

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। टिमरनी विकासखंड सहित हरदा जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने फिर एक बार मध्य प्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से वही प्राइवेट बुक्स नए सत्र में लगा दी है। जबकि प्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश है कि वह एनसीआरटी बुक्स या मध्य प्रदेश पाठय पुस्तक निगम की पुस्तक लगाए। लेकिन कुछ स्कूलों में तो इसका फॉलो किया जा रहा है लेकिन कुछ स्कूल संचालक अभी भी मनमाने तरीके से प्राइवेट बुक्स लगा रहे हैं और वह भी बताएं चुनिंदा दुकान पर ही मिल रही है। पालक परेशान है कि जब नियम बनाया है तो फिर बुक्स भी सभी जगह मिलना चाहिए। जबकि जिला कलेक्टर ने अप्रैल सत्र में स्कूलों में एक समिति बनाकर जांच कराई थी। उस दौरान कई कमियां स्कूलों में पाई गई थी, जिसके चलते कई स्कूलों पर जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन कुछ सीबीएसई स्कूल ही उस समय खुली थी बाकी सब अब नए सत्र में 15 जून से खुल रहे हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर को दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी और बनाई गई समिति से प्राइवेट स्कूलों की जांच करना चाहिए। अप्रैल में शिक्षा समिति ने समस्त स्कूलों से जो पुस्तकों की सूची बुलाईं थी उसमें अधिकतर निजी स्कूलों ने एनसीईआरटी बुक्स और मध्य प्रदेश पाठय पुस्तक निगम कि सूची दी थी लेकिन अब उस सूची को ताक में रखकर स्कूल संचालक मोटी कमाई के चलते प्राइवेट बुक्स लगा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर को इस और ध्यान देकर समस्त स्कूलों की एक बार दोबारा जांच करना चाहिए। पालक इस समय परेशान है कि वह पुस्तक ले या ना लें, क्योंकि जो आदेश मध्य प्रदेश सरकार ने किए हैं, उसमें एनसीआरटी बुक्स से पढ़ाई कराना है, लेकिन निजी स्कूल प्राइवेट बुक्स लगा रहे हैं। जिला कलेक्टर को जल्द इस और संज्ञान लेते हुए समस्त स्कूलों में चल रही पुस्तकों की जांच करना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!