बुलट चालकों पर की कार्यवाही, 14 हजार का समन शुल्क वसूला

 

अनोखा तीर, हरदा। बुलट के सायलेंसर को मॉडिफाईड कर तेज आवाज एवं फटाके की आवाज निकालने वाले चालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने टीम बनाकर शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात की। जिनके द्वारा शहर में चल रही 40 से अधिक बुलेट चालकों पर कार्यवाही की। बुलेट के साइलेंसर का साउण्ड लेवल मीटर मशीन से चेक किया गया। जिनमें से 11 बुलेटों के सायलेंसर अमानक पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई एवं फटाके की आवाज निकालने वाले 6 सायलेंसर जप्त किए गए। थाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 37 चालकों पर चालान कर 14900 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि शहर में बुलेटों द्वारा फटाके की आवाज निकालते हुए शहर की गलियों से निकलने वाले चालकों के विरूद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी। जिनमें वृद्धजनों को अचानक से फटाके की आवाज आने पर मानसिक एवं अन्य शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे थाना यातायात को अभियान चालाने हेतु निर्देशित किया गया है, मॉडिफाईड सायलेंसर वाली बुलेटो के विरूद्ध अभियान सतत जारी रहेगा।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!