अनोखा तीर भोपाल:-शहर के एमपी नगर थाना इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने अपने ऑफिस के पास की बिल्डिंग में रैलिंग से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि चार-पांच लोग उसे परेशान कर रहे हैं। इस वजह से वह ऐसा कदम उठा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस को मृतक के स्वजन से पूछताछ में पता चला है कि उसने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था।
एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह नौ बजे एमपी नगर जोन-एक स्थित आर्शीवाद काम्प्लेक्स के टावर पर जाने वाली रैंलिंग से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया था। उसके पास मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान जवाहर चौक क्षेत्र में रहने वाले 39 वर्षीय चंद्रकांत सोनवाने के रूप में हुई थी।
युवक आर्शीवाद काम्प्लेक्स के पास स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। अवकाश के कारण शुक्रवार से उसका आफिस बंद था। रविवार शाम तक वह अपने परिवार के लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल फोन जब्त किया है।
दशमेश नगर में युवक फांसी पर झूला
उधर अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक मूलत: भागलपुर, बिहार निवासी 35 वर्षीय सरफराज खान दशमेश नगर में परिवार के साथ रहता था। वह वेल्डिंग का काम करता था। वर्तमान में उसकी पत्नी और बच्चे गांव गए हुए हैं। रविवार शाम को सरफराज ने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Views Today: 4
Total Views: 208