फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खुलवाया, निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 100 लोगों से ठगी, तीन युवक गिरफ्तार

अनोखा तीर भोपाल:-फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों का पैसा शेयर मार्केट में निवेश करवाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को साइबर क्राइम ब्रांच ने  इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने विदेशी करंसी में निवेश कराने के नाम पर भोपाल के एक युवक से 4.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। जांच में पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने लगभग 100 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

एसीपी साइबर क्राइम सुजीत तिवारी के मुताबिक 25 मार्च को दुर्गेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क हुआ था। उसने शेयर मार्केट में राशि निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने की बात कही थी। सहमति बनने पर उस व्यक्ति ने आक्टा ट्रेडिंग वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से डीमेट अकाउंट खोल दिया। साथ ही आनलाइन फारेन करंसी में ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में यूपीआइ के माध्यम से 4.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी। सायबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक खाते तथा मोबाइल नंबर के आधार पर गिरोह की पहचान की। इसके बाद तीन आरोपितों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे करते थे वारदात

शातिर जालसाज फर्जी वेबसाइट आक्टा ट्रेडिंग बनाकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों के नंबर आनलाइन निकालते है। फर्जी मोबाइल नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क कर आनलाइन फारेन करंसी में बल्क ट्रेडिंग करने के नाम पर आक्टा ट्रेडिंग वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खुलवाते हैं। जिसमें खरीदने-बेचने का फर्ज़ी मुनाफा ग्राहक के वालेट में दिखाया जाता है। विभिन्न प्रकार के फारेन ट्रैड के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जाती है। खाते में पैसा आने के बाद आरोपितों द्वारा एटीएम से पैसा नकद निकाल लिया जाता है।

पकड़े गए शातिर जालसाज

साइबर क्राइम द्वारा गिरफ्तार 19 वर्षीय आयुष ठाकुर ग्राम जावर जिला सीहोर का रहने वाला है। वर्तमान में वह निपानिया इंदौर में रह रहा था। 2 वर्षीय नितिन ठाकुर देवास का रहने वाला है। वर्तमान में वह निपानिया इंदौर में रह रहा था। तीसरा आरोपित 24 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह सेंधव भी देवास का रहने वाला है। वह भी वर्तमान में निपानिया इंदौर में रह रहा था। इनके पास से पुलिस ने दो लैपटाप, दो आइफोन मोबाईल, तीन मोबाइल फोन, सात कीपेड मोबाइल फोन जब्त किए गए है।

Views Today: 2

Total Views: 262

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!