इंद्रा मार्केट के पहले सत्ती घाटे स्थित मार्केट को मरम्मत करने की जरूरत 

 

 

विकास पवार बड़वाह – शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा अब तक के कार्यकाल में विगत वर्षो में कई नवीन मार्केट बनाकर दुकानें नीलाम की है ।लेकिन इन में से कुछ सालो साल पुराने मार्केट अब जर्जर हो चुके है ।जिसकी नपा द्वारा अनदेखी की जा रही है।जबकि अभी तक नपा ने ऐसे मार्केट का मरम्मत कार्य करवाना भी उचित नहीं समझा ।वही अब कुछ दिनों से नगर के हाईवे पर संचालित इंद्रा मार्केट की दुकानें तोड़कर डबल स्टोरी मार्केट बनाने की नपा द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है ।लेकिन इंद्रा मार्केट के साथ बने अन्य पुराने मार्केट स्थानीय दुकानदारों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहे है । जहा वर्तमान में दुकानों को पुनः डिस्मेटल कर नवीन दुकानें बनाने की आवश्यकता है।उल्लेखनीय है की रविवार मध्य रात्रि शहर में जोरदार बारिश हुई ।जिसके बाद सोमवार सुबह अचानक शक्ति घाटे स्थित नपा के मार्केट में छत की गैलरी गिरकर सड़क पर आ गई ।हालाकी इस घटना के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई । लेकिन ऐसी स्थिति में अब इंद्रा मार्केट के पहले एमजी रोड पर शक्ति घाटे स्थित नपा के मार्केट का नवीनीकरण करने की आवश्यकता है।यह मार्केट अब पूरी तरह खस्ताहाल में हो चुका है। जो कभी भी ढह सकता है।इसका उदाहरण सोमवार को इस मार्केट की गैलरी गिरने के दौरान देखने को मिला।

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!