नीट परीक्षा घोटाले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन

 

अनोखा तीर, हरदा। देश में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून 2024 को नीट 2024 का परिणाम जारी किया। जिसमे कुछ उम्मीदवारों के बढ़े हुए अंक के बाद अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोप से परिणाम प्रभावित हुए है। जिसके खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर कलेक्टर कार्यालय हाथों पेपर लीक बंद-बंद करो के नारों की तख्तियां लेकर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि नीट परीक्षा में इस बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार ओर अनियमितताओं और एनडीए सरकार की हताशा, और चुप्पी साधे हुए हैं। परीक्षा के साथ परिणामों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है, जिसमें हजारों लाखों की संख्या में छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी नीट 2024 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर इन आरोपों की गंभीरता को उजागर किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। लेकिन केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं। परीक्षा के साथ परिणामों में बड़े पैमाने पर धांधली के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। जिसमे उन्होंने नीट परीक्षा में हुए घोटाले की उचित जांच करवाई जाए एवं दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। एनएसयूआई ने पुन: नीट परीक्षा कराने की मांग की हैं। इस दौरान दिनेश यादव रामदीन पटेल, सुरेन्द्र विश्नोई, संजय अग्रवाल, राकेश सूरमा, धर्मेन्द्र चौहान, सतीश राजपूत, अजय सिंह राजपूत, रमेश सोनकर, संजय पांडेय, अजय पाटील, कैलाश चतुर्वेदी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!