युवा कांग्रेस ने की- क्या हुआ तेरा वादा पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस कार्यालय से युवा कांग्रेस द्वारा ‘क्या हुआ तेरा वादा पोस्ट कार्ड अभियानÓ की शुरुआत की गई। अजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत युवा कांग्रेस द्वारा हरदा जिले से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर उनके द्वारा चुनाव में किए वादे याद दिलाते हुए उन्हें पूरे करने का आह्वान किया जाएगा। उनसे यह पूछा जाएगा कि आपके द्वारा की घोषणा अनुसार 2.5 लाख युवाओं को सरकरी नौकरी कब दी जाएगी? प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी कब दी जाएगी, 1.3 करोड़ बहनों को पक्के आवास कब दिए जाएंगे? किसानों को गेहूं, धान की खरीदी की न्यूनतम राशि कब घोषित की जाएगी? जल जीव न्यूनतम राशि कब घोषित की जायेगी? जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कब की जाएगी? आपके द्वारा किए गए वादों के अलावा युवाओं की मांग के अनुसार सरकारी नौकरियों का परीक्षा शुल्क कब माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण 18-25 जून एवं ग्राम पंचायत स्तर तक घर घर तक पोस्ट कार्ड वितरण, द्वितीय चरण 30 जून से सत्याग्रह, तृतीय चरण 7-15 जुलाई विधानसभा एवं जिला स्तर कैंप में पोस्ट कार्ड भरे जाएंगे। अभियान के प्रारंभ के दौरान विधायक डॉ रामकिशोर दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, योगेश चौहान, सुरेन्द्र विश्नोई, बीके दीक्षित, विजय पटेल, संजय अग्रवाल, राकेश सुरमा, धर्मेन्द्र चौहान, सतीश राजपूत, रमेश सोनकर, संजय पांडेय, जावेद पटेल, कमल बास्ट, कैलाश चतुर्वेदी, जीशान खान, प्रणय तिवारी सहित अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 176

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!