अनोखा तीर, सिराली। नगर में गुरुवार को दूध डेयरी से दूध में मिलावट का मामला सामने आया था। जिसको लेकर दैनिक अनोखा तीर में प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिससे शुक्रवार को नगर में दूध का टोटा पड़ गया। चाय-गुमठी और होटलों में दूध की किल्लत रहने से चाय के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। नगर में मिलावटी दूध की चर्चाओं के बाद नगर में दूध का संकट गहरा गया। कई दूध विक्रेता नगर में दूध लेकर दुकानों पर बेचने नहीं पहुंचे। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने सिराली में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा चाट से आलू छोले, संजय चाट से जलेबी, मावा जलेबी, गूंजे व लड्डू, जय भवानी रेस्टोरेंट से मावा और दही, सांई डेयरी से दूध तथा राधे कृष्णा डेयरी से दूध के सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र काम्बले ने बताया कि सेंपल जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी कोटवार उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 86